COVID-19

रांची में रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में 100 बेड की व्यवस्था

रांची में रिम्स (RIMS)  के ट्रॉमा सेंटर में कोरोनावायरस (COVID-19) के मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड (isolation ward) में अभी 100  बेड की व्यवस्था है।  इसके अलावा इमरजेंसी के लिए 14 वेंटीलेटर हैं।

सरकार का प्रयास है कि एक हजार बेड कोरोनावायरस (COVID-19) मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड में चौबीस घंटे तैयार रखा जा सके।

यहां फिलहाल हर दिन 180  मरीजों के जांच की क्षमता है. जांचों की क्षमता  को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.।

रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है।

इसके अलावा कोरोना(COVID-19) वायरस के आनेवाले संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए अलग से स्क्रीनिंग रुम है।

झारखण्ड के  मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने  रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में कोरोनावायरस (COVID-19) के मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण  किया।

रिम्स के निदेशक ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुरुप आइसोलेशन वार्ड को तैयार किया गया है और इलाज के लिए इंतजाम किए गए हैं।