map HP

हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (जनसमा)।  चुनाव आयोग ने  हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा का कार्यकाल 07 जनवरी, 2018 को समाप्‍त हो रहा है।  वोटों की गिनती 18 दिसंबर को करायी जाएगी।

हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है जिसके अंतर्गत सरकार कोई भी नीतिगत फैसले नहीं ले सकती। उसी तरह केंद्र सरकार भी हिमाचल प्रदेश के लिए कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकती।

मुख्य चुनाव आयुक्त ए. के. जोति ने चुनाव की तिथि की घोषणा करते हुए बताया कि नामांकन भरने की तिथि 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर होगी।

हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट मशीन लगाए जाएंगे ताकि मतदाता यह देखने में सक्षम हों कि उन्होंने किस पार्टी, चुनाव चिह्न एवं उम्मीदवार को वोट दिया है।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल सीटें 68 हैं। इनमें से अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं 17 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित 3 सीटें हैं। 15 सितंबर, 2017 तक मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की कुल संख्या : 4905677 (49.05 लाख) है। प्रदेश में   7,479 से ज्यादा मतदाता केंद्र बनाए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम : (सभी 68 विधानसभा क्षेत्र)

अधिसूचना जारी होने की तारीख : 16.10.2017 (सोमवार)

नामांकन की अंतिम तारीख :23.10.2017 (सोमवार)

नामांकन पत्रों की जांच की तारीख : 24.10.2017 (मंगलवार)

नाम वापस लेने की अंतिम तारीख : 26.10.2017 (गुरूवार)

मतदान की तारीख : 09.11.2017 (गुरूवार)

मतगणना की तारीख : 18.12.2017 (सोमवार)

जिस तारीख से पूर्व मतदान सम्पन्न करना है : 20.12.2017 (बुधवार)