अनुमति

‘सिख फॉर जस्टिस’ से जुड़ी 40 वेबसाइटों पर लगा प्रतिबंध

नई दिल्ली, 05 जुलाई (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने रविवार को अलगाववादी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ ( SFJ) से जुड़ी 40 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया। खालिस्तान समर्थक इस समूह पर पहले से सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है।
गृह मंत्रालय के अनुसार गैर कानूनी गतिविधि निरोधक कानून 1967 के प्रावधानों के आधार पर पहले से प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ( SFJ) ने खालिस्तान (Khalistan) के समर्थन में दुष्प्रचार अभियान चलाया हुआ है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्रालय ने आईटीएक्ट 2000 के प्रावधान 69ए के तहत आदेश जारी कर एसएफजे से जुड़ी 40 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया है।
एसएफजे ने देश में खालिस्तान के समर्थन में एक अभियान चलाया हुआ है। संगठन अलग खालिस्तान देश बनाने के लिए 2020 में रेफरेंडम कराने के लिए समर्थन जुटा रहा है। संगठन की इन्हीं देश विरोधी गतिविधियों के चलते पिछले साल इस पर प्रतिबंध लगाया गया था।