Barriers on Delhi's borders, traffic affected due to farmers' protest

किसान आंदोलन के कारण दिल्ली की सीमाओं पर बैरियर, यातायात प्रभावित 

नई दिल्ली, 08 फरवरी। किसान आंदोलन के कारण दिल्ली की सभी सीमाओं पर बैरियर लगा दिए गए हैं। प्रदर्शनकारी किसान अपनी मांगों के समर्थन में संसद की ओर मार्च करना चाहते हैं।

आंदोलन को देखते हुए नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida Express-Way) बंद कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और पैदल ही दिल्ली की तरफ बढ़ रहे कुछ किसानों को हिरासत में लिया है।

भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) के नेतृत्व में किसानों का आज दोपहर 12.30 बजे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा हुए थे।

नोएडा पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली से लगी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा मज़बूत कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और डीएनडी सहित विभिन्न मार्गों पर यातायात बाधित हो रहा है।

पुलिस के अनुसार किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली की सभी सीमाओं और किसान चौक और अन्य स्थानों पर बैरियर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है, जिसके कारण यातायात धीमी गति से चल रहा है।

पुलिस ने यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 भी जारी किया है जहाँ से सम्पर्क किया जा सकता है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, NTPC और अंसल बिल्डर के खिलाफ नोएडा के किसान 60 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ 3 किसान संगठन हैं। NTPC में तालाबंदी हो चुकी है। हालांकि, किसानों की मांगों पर सहमति नहीं बन पाई है।

किसान समूहों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए 7 फरवरी को किसान महापंचायत बुलाई थी। 8 फरवरी को संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया गया था।

यातायात पुलिस, गौतमबुद्धनगर ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि 8 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर दिल्ली कूच किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त कार्यक्रम के दौरान गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से सैक्टर 06 चौकी चौक तक तथा संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।

धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत गोलचक्कर चौक सैक्टर 15, रजनीगंधा चौक, सैक्टर 06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर 8.10.11.12 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है-

1- गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से रजनीगंधा चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा ।

2- झुण्डपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 की ओर जाने वाला यातायात झुण्डपुरा चौक से सैक्टर 8.10.11.12 चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा ।

3- संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सैक्टर 01 से गोलचक्कर चौक अथवा अशोक नगर होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

4- हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाला यातायात हरौला चौक से सैक्टर 16 मार्किट कट होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

5- गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सैक्टर 18, 27, 37 आदि की ओर जाने वाला यातायात यथावत गन्तव्य को जा सकेगा ।

6 – नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से अथवा एम०पी० – 01 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाईट से गन्तव्य को जा सकेगा ।

7- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाईट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाईट पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में डीएनडी से गन्तव्य को जा सकेगा ।

8- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोल चक्कर से सैक्टर 94 अण्डरपास होकर महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37, 18, 16, 15 से अशोक नगर होकर गन्तव्य को जा सकेगा ।

9- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर डीएनडी चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-02 सैक्टर 95 (बर्ड फिडिंग प्वाईंट) के निकट फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 चढने वाले लूप से सैक्टर 18, 16, 15 से अशोक नगर अथवा एलीवेटेड रोड होकर सैक्टर 60 62, एन0एच0-24 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

10- आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।

किसान विरोध क्यों कर रहे हैं?
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान समूह दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान सभा के तहत किसानों का समूह 10% आबादी भूमि की मांग कर रहा है। पिछले पांच महीनों से 40 से अधिक गांवों के किसान नोएडा में डेरा डाले हुए हैं। वे दो महीने से नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 कार्यालय के बाहर बैठे हैं।