4 killed, more than 100 policemen injured in Banbhulpura

बनभूलपुरा में 4 की मौत, 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

देहरादून, 09 फरवरी। उत्तराखण्ड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने कहा कि हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। उत्तराखंड सरकार ने हलद्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

बनभूलपुरा में गुरुवार को कर्फ्यू लगाया गया है तथा स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए है।

हलद्वानी हिंसा के बारे में

डीएम नैनीताल वंदना सिंह

का कहना है, “…हाईकोर्ट के आदेश के बाद हलद्वानी में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई…सभी को नोटिस दिया गया और सुनवाई के लिए समय दिया गया…कुछ ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखकुछ को समय नहीं दिया गया। जहां समय नहीं दिया गया वहां पीडब्ल्यूडी और नगर निगम द्वारा अभियान चलाया गया। यह कोई अलग गतिविधि नहीं थी और किसी विशेष संपत्ति को लक्षित नहीं किया गया था…”

हलद्वानी में गुरुवार को एक “अवैध रूप से निर्मित” मदरसे और एक निकटवर्ती मस्जिद को हटाने को लेकर झड़पें हुईं। सांप्रदायिक तनाव और हिंसा के बीच, अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियों को हल्द्वानी भेजा गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेतावनी दी है कि देवभूमि उत्तराखण्ड में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।

CM Dhami

मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध निर्माण को हटाए जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना को गंभीरता से लिया है।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में गुरुवार शाम मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी व पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के सख्त निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहे। जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर

दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया गया है. इंटरनेट को भी निलंबित कर दिया गया है और साथ ही स्कूल और कॉलेज भी आज बंद हैं।