Bhawna Jat

भावना जाट ने 20 किमी दौड़ में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

Bhawna Jat

नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली एथलीट भावना जाट

भारत की  भावना जाट (Bhawna Jat) ने 1 घंटा 29 मिनट और 54 सेकंड (ओलंपिक योग्यता समय- 1: 31.00) में रेस पूरी करके आज रांची में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महिलाओं की 20 किमी दौड़ में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

एथैलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (Athletics Federation of India) के ट्विटर अकांउट पर की गई पोस्ट में भावना जाट (Bhawna Jat) ने कहा ‘मेरा लक्ष्य 1ः 28-1ः 29 था। वास्तव में पिछले तीन महीनों में प्रशिक्षण में बहुत मेहनत की है। मेरी माँ और पिता जी का हमेशा साथ देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और साथ में मेरे विभाग इ.िडयन रेल्वे को भी धन्यवाद ।’

राजस्थान निवासी 24 साल की इस एथलीट भावना जाट (Bhawna Jat) ने ओलिंपिक क्वालीफिकेशन समय 00 सेकेंड के अंदर पूरा किया।

Image courtesy : Athletics Federation of India

पिछले साल अक्टूबर में सेट किए गए 1 घंटे 38 मिनट 30 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में भावना जाट (Bhawna Jat) के प्रयास में खासा सुधार हुआ ।

प्रियंका गोस्वामी 1 घंटे 31 मिनट के 36 सेकंड के समय के साथ ओलंपिक कट से चूक गईं।

2020 ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक टोक्यो (#Tokyo2020) में होगा।