BJP candidate Madhavi Latha will compete with Owaisi

ओवैसी को टक्कर देंगी भाजपा उम्मीदवार माधवी लता

लोकसभा चुनाव 2024 में हैदराबाद सीट पर मुकाबला रोचक रहेगा। हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कोम्पेला माधवी लता हैं। वह असद्दुदीन ओवैसी के खिलाफ बीजेपी की उम्मीदवार हैं, जो ओवैसी का 40 साल पुराना राजनीतिक किला ध्वस्त करने के लिए चुनौती दे रही हैं।

कोम्पेला माधवी लता ने कहा टिकट मिलने की जानकारी नहीं थी। वह पहलीबार चुनावी मैदान में उतर रही हैं।

केंद्र सरकार ने बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। सरकार द्वारा सुरक्षा दिए जाने पर माधवी लता ने कहा “ये Y+ सुरक्षा सिर्फ एक व्यक्ति से सच्चाई की लड़ाई को बचाने के लिए दी गई है, वो इंसान जिसका नाम ‘असदुद्दीन ओवैसी’ है…”

इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ देखने के बाद PM मोदी ने माधवी लता को ट्वीट किया और लोगों से शो देखने की अपील की। रजत शर्मा ने कहा वो भरतनाट्यम डांसर हैं और लेडी सिंघम भी. वो कट्टर हिंदूवादी हैं पर मदरसों की मददगार भी है।

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी माधवी लता ने दावा किया कि इस बार ओवैसी 1 लाख 50 हजार वोट से हैदराबाद सीट हारेंगे।

एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर बीजेपी नेता माधवी लता ने कहा…. “इंदिरा गांधी जी भी शक्ति थीं, जो अपनी दादी को नहीं पहचान पाए वो इस देश की औरतों और भारत माता को क्या पहचान पाएंगे ?”

सोशल मीडिया पर लोग उनके फैन होरहे हैं। लोगो का कहना है कि वो राजनीति में नई हैं , पर 40 साल पुराने ओवैसी परिवार को चुनौती देने उतरी हैं. वो Flower नहीं Fire हैं। एक नारा “जबसे आईं माधवी लता..असद भाई लापता” पर आप की अदालत’ में माधवी लता ने कहा ‘ये अच्छा स्लोगन है, हम इसे चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करेंगे।’

इससे पहले बीते शुक्रवार माधवी लता ने एक चैनल से कहा था, “चाहें कांग्रेस हो या BRS, ये लोग आज तक अपनी-अपनी जेबें भरते चले गए और तेलंगाना की जनता जागृत नहीं हुई। अब तेलंगाना की प्रजा की आँखें खुल गई हैं”।

#MadhaviLatha | #Owaisi | #LokSabhaElections2024 | #BJPGovernment #Hyderabad