Sheikh Wasim Bari

जितेंद्र सिंह समेत कई भाजपा नेता शेख वसीम बारी के घर बांदीपोरा पहुंचे

श्रीनगर 12 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, अविनाश राय खन्ना और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना समेत कई अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता रविवार को भाजपा नेता (BJP leader) स्व. शेख वसीम बारी ( Sheikh Wasim Bari) के घर बांदीपोरा (Bandipora) पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने मारे गए भाजपा नेता शेख वसीम बारी ( Sheikh Wasim Bari), उनके पिता और भाई को श्रद्धांजलि दी तथा तीनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शेख वसीम बारी ( Sheikh Wasim Bari), के परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।
छवि सोशल मीडिया
भाजपा नेता शेख वसीम बारी ( Sheikh Wasim Bari)उनके भाई तथा पिता की मौत के बाद अब उनके घर में केवल उनकी बहन तथा भाई के दो बच्चे ही शेष रह गए हैं।  उनकी मां की पिछले साल एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
बुधवार देर रात बांडीपोरा के मुस्लिमाबाद में भाजपा प्रदेश इकाई के कार्यकारिणी सदस्य शेख वसीम बारी ( Sheikh Wasim Bari), भाई उमर सुलतान तथा पिता बशीर शेख पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में तीनों की मौत हो गई थी।
इससे पहले भी जम्मू कश्मीर के इस भाजपा नेता (JK BJP leader) पर  दो हमले हो चुके हैं। इससे पहले 4 मई 2019 को अनंतनाग के नौगाम वेरीनाग में आतंकियों ने भाजपा के नेता गुल मोहम्मद की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इससे पहले दो नवम्बर 2017 को शोपियां में भाजपा युवा इकाई के जिला प्रधान गोहर बट को आतंकियों ने अगवा कर लिया था और उसके अगले ही दिन उनकी सिरकटी लाश बरामद की गई थी।