Saroj Khan

बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया

Saroj Khanमुंबई,03 जुलाई। बॉलीवुड (Bollywood) की फेमस कोरियोग्राफर (famous choreographer)  सरोज खान (Saroj Khan) को आज सुबह मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट से गुरुवार देर रात निधन हो गया। वह 71 साल की थी।

तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर सरोज खान की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें पिछले शनिवार को बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया था। 

सरोज खान ने अपने फिल्मी करियर में 2 हजार से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए थे।

इंडस्ट्री के इतने किमती हीरो को खोने से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है।

सरोज खान (Saroj Khan)  ने सिर्फ 3 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू कर दिया था। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनकी पहली फिल्म नजराना थी, जिसमें उन्होंने श्यामा नाम की बच्ची का रोल किया था।

इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट नंबर देने वाली सरोज खान के पास आखिरी समय में काम नहीं था। सरोज बॉलीवुड की पहली महिला कोरियग्राफर थी।

कहते हैं ना कि शोहरत हमेशा रहे ये जरूरी नहीं। ऐसा ही कुछ सरोज खान (Saroj Khan) के साथ भी हुआ। एक दौर था जब सरोज खान कई सॉन्ग एक साथ कोरियोग्राफ करती थी, लेकिन आखिरी समय में उनके पास काम की बहुत तंगी थी। इस बात का खुलासा खुद सरोज खान ने एक इंटरव्यू में किया था।

एक इंटरव्यू में सरोज खान (Saroj Khan)  ने कहा था कि जब मेरे पास बिल्कुल काम नहीं था तो सलमान खान ने मुझे काम देने का वादा किया था। जब हम मिले तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं आजकल क्या कर रही हूं। मैंने उन्हें ईमानदारी से कहा कि फिल्मों से मेरे पास काम नहीं है और इन दिनों मैं यंग एक्ट्रेसस को भारतीय शास्त्रीय डांस सीखा रही हूं।

सलमान ने कहा अब आप मेरे साथ काम करोगी। मैं जानती हूं कि सलमान खान अपने जुबान के पक्के हैं, वह अपना वादा पूरा करेंगे।

हालांकि सलमान खान और सरोज खान (Saroj Khan)  साथ काम नहीं कर पाए। साल 2019 में सरोज खान को लंबे अर्से बाद फिल्म मर्णिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में सॉन्ग राजा जी को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी अपनी गुरु की मदद के लिए आगे आई।

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में माधुरी के डांस नंबर ‘तबाह हो गए’ को सरोज खान (Saroj Khan)  ने ही कोरियोग्राफ किया था, लेकिन तबाह हो गए के बाद फिर सरोज खान को कोई सॉन्ग नहीं मिला। यही उनका कोरियोग्राफ किया हुआ आखिरी सॉन्ग था।

शाहरुख खान ने सरोज खान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा-‘सरोज जी मेरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पहली गुरु थीं। उन्होंने मुझे घंटों तक मुझे सिर्फ डांस के वक्त डिप करना सिखाया था। वह उन खूबसूरत लोगों में से एक थीं जो सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली, प्यार करने वाली और प्रेरणा देने वाली शख्सियत थीं। मैं ऐसी शख्सियत से मिला। हम सरोज जी को हमेशा याद करेंगे। अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दें। सरोज जी, मेरा ध्यान रखने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।’

टीवी वर्ल्ड

सरोज खान (Saroj Khan)  के निधन से  टीवी वर्ल्ड भी गमगीन है। सरोज खान ने अपनी कोरियोग्राफी से कई एक्ट्रेस के करियर बनाए। खास बात ये है कि इन एक्ट्रेस में बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि टीवी वर्ल्ड की भी कई एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है, जिन्होंने सरोज खान से इंडियन क्लासिकल डांस सीखा या फिर किसी स्पेशल डांस परफॉर्मेंस के लिए उनके पास गई।

ऐसे में जब सरोज खान के निधन की खबर आई तो टीवी स्टार्स ने भी पोस्ट शेयर कर सरोज खान के निधन पर दुख जताया। साथ ही उनके साथ अपनी पुरानी तस्वीरें भी शेयर की। फेमस टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की फाइनलिस्ट रश्मि देसाई ने लिखा-‘वो भारत में कोरियोग्राफी की माता थी, हमारी गुरु जी, बहुत दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने सरोज खान के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की। फोटो के कैप्शन में श्वेता ने लिखा-‘RIP अम्मा।’

एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने सरोज खान के निधन पर दुख जताते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा। शंयातनी घोष ने सरोज खान के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा-‘आपसे मिलना, आपके सामने डांस करना सपने के पूरे होने जैसा था। हमने एक साथ रियलिटी शो किया तब हमने 2-3 महीने साथ बिताए। मुझे याद है जब आपको मेरी एक परफोर्मंस पसंद आई थी, तो आपने मेरी मां से कहा था-‘क्या खाके इसे जन्म दिया था।’ आपने मुझे और मेरे जैसे कइयों को डांस करने के लिए प्रेरित किया। वो आपके साइन किए हुए 100 रुपये मेरे लिए बहुत किमती हैं। आपकी आत्मा को शांति मिलें मास्टर जी। आप लेजेंड हैं।’

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौन रॉय भी सरोज खान की स्टूडेंट रह चुकी हैं। मौनी रॉय ने लिखा-‘उन खुश नसीब लोगों में से हूं, जिन्हें आपसे अदायगी सीखने का मौका मिला। आपसे कुछ स्टेप सीखने का मौका मिला। एक बेहतरीन टीचर, क्रिएटर। आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी।'(हिन्दुस्थान समाचार)