heavy rain

गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना

नई दिल्‍ली, 03 जुलाई । भारत मौसम विज्ञान विभाग ( India Meteorological Department) के अनुसार 04 और 05 जुलाई, 2020 को गुजरात क्षेत्रमें अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (Very heavy rain) होने की संभावना है।

अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम व मध्य भारत और इसके आसपास के पूर्वी भारत में भारी वर्षा (heavy rain) होने की संभावना है।

पश्चिम तट के साथ अरब सागर से तेज व नमीयुक्त दक्षिण / दक्षिण-पश्चिम हवाओं के उच्च अभिसरण तथा दक्षिण गुजरात एवं आस-पास के क्षेत्र के निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण के कारणअगले 5 दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में लगभग सभी स्थानों पर व्यापक वर्षा तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (heavy rain) जारी रहने की संभावना है।

File photo : Heavy Rainfall

04 और 05 जुलाई, 2020 को गुजरात क्षेत्रमें अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (≥20सेमी)होने की संभावना है।

एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) पूर्वी उत्तर प्रदेश और आस-पास के क्षेत्र में स्थित है और एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका (ट्रॉफ)निचले क्षोभमंडल में पूर्वी उत्तर प्रदेश से पूर्वी विदर्भ तक है।

इससे अगले 5 दिनों के दौरान मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में लगभग सभी स्थानों पर व्यापक रूप से वर्षा होने, गरज के साथ बौछार पड़ने तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (heavy rain) होने की संभावना है।

अगले 5 दिनों के विस्तृत पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए, कृपया यहाँ लिंक देखें

अपडेट के लिए कृपया www.imd.gov.in देखें