'द वॉयस इंडिया किड्स' किशोर कुमार को अर्पित करेगा पुष्पांजलि - जनसमाचार

हिंदी सीख रहे ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के प्रतियोगी

मुंबई, 30 जुलाई | बॉलीवुड गायक शेखर रावजियानी, शान और नीति मोहन गायन रियलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के प्रतियोगियों को हिंदी सिखाने में व्यस्त हैं। टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर प्रसारित होने वाले शो का लक्ष्य छह से 14 साल तक के बच्चों को गायन के लिए मंच प्रदान करना है। इसकी मेजबानी जय भानुशाली और सुगंधा मिश्रा कर रहे हैं।

शो के प्रतियोगी देश के विभिन्न हिस्सों से आए हैं, जिसके चलते वे हिंदी ठीक से नहीं बोल पाते।

वहीं शो के कोच का मिशन उन्हें सही हिंदी सिखाना है।

मोहन ने कहा, “मैंने कुछ लोकप्रिय दक्षिण की फिल्मों के लिए गाया है, लेकिन मैंने हमेशा गाने से पहले अभ्यास किया है। इसलिए मेरा मानना है कि जो बच्चे दक्षिण भारत से आएं हैं, उन्हें हिंदी सीखने के लिए मास्टर की जरूरत है, क्योंकि यह उनकी प्रस्तुति को प्रभावित करती है।”

वहीं शान ने कहा, “इस शो के लिए हिंदी सही से जानने की आवश्यकता है। इसके अलावा, हमने बच्चों को अभ्यास के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है, क्योंकि यह उन्हें प्रभावित करती है।” –आईएएनएस
फाइल फोटो