Sindhi drama

छत्तीसगढ़ के नाट्य कलाकार दुबई में सिंधी नाटक का मंचन करेंगे

छत्तीसगढ़ के नाट्य (Drama) कलाकार दुबई (Dubai) में  ससु सेर, नूहं सवा सेर (सास सेर तो बहू सवा सेर)  नाटक  की प्रस्तुति सिंधी  भाषा  (drama in Sindhi)  में  करेंगे।

सिंधी नाट्य कलाकारों (Sindhi drama artists) ने पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से मंगलवार, 24 सितंबर,2019 को सौजन्य मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ के नाट्य कलाकार(drama artists)  दुबई (Dubai) में सिंधी नाटक (Sindhi Drama) ससु सेर, नूहं सवा सेर (सास सेर तो बहू सवा सेर) की प्रस्तुत देने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सिंधी नाटक (Sindhi Drama) के निर्देशक जयप्रकाश मसंद (Jaiprakash Masand) एवं अन्य सभी रंग कर्मियों को शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के सिंधी कलाकारों को सिंधी नाटक (Sindhi Drama) की प्रस्तुति के लिए दुबई की संस्था ’सिंधी संगत’ (Sindhi sangat) ने आमंत्रित किया है।

सिंधी नाटक (Sindhi Drama) के निर्देशक (Director)  मसंद ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस नाटक में समाज में व्याप्त विसंगतियों को इंगित किया गया है। दहेज को लेकर परिवार में उपजे तनाव एवं लड़के-लड़कियों के बीच लैंगिक विषमता को  प्रस्तुत किया गया है।

साथ ही सिंधी नाटक (Sindhi Drama) यह संदेश भी दिया गया है कि पारिवारिक वातावरण में वात्सल्य एवं परस्पर प्रेम का वातावरण बनाए रखने के लिए सास बहू को बेटी समझे और बहू अपनी सास को मां का दर्जा दे।

आज बिखर रहे समाज को यह सिंधी नाटक (Sindhi Drama) नयी दिशा देता है और सामाजिक परिवेश में बदलाव के लिए प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर नाटय कलाकारों में नंद आहूजा, जयपाल हबलानी, सुश्री कुसुम हबलानी, विकास शर्मा, सुश्री वीणा लालवानी, सुश्री रिया आशपल्या, नरेश लूला, हरीश अबीचंदानी, शुभम हबलानी और आशीष सिंहानी उपस्थित थे।