छत्तीसगढ़ में 515 किलोमीटर का हवाई सफर सिर्फ 2500 रूपए में

रायपुर, 10 सितम्बर (जस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू की उपस्थिति में शुक्रवार को शाम यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एम.ओ.यू. छत्तीसगढ़ में घरेलू विमान सेवा के लिए केन्द्र सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत किया गया।

डॉ. रमन सिंह ने एम.ओ.यू. के अवसर पर कहा कि वे स्वयं छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ने लगातार प्रयास कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना बनाने के लिये केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना में 2500 रूपये में एक घंटे की हवाई सफर की सुविधा होगी। प्रदेश के हवाई पट्टियों का भी विकास होगा। इस योजना के प्रारंभ होने से छत्तीसगढ़ में हवाई यातायात के साथ रोजगार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर अशोक गजपति राजू ने कहा कि देश में क्षेत्रीय हवाई यातायात को बढ़ावा देने के लिये केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह योजना पूर्णतः व्यावहारिक है। यह योजना आगामी दस वर्षां के लिये तैयार की गई है। उन्होने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना में शामिल होने के लिये की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

उन्होने कहा कि सामान्य मध्यमवर्गीय परिवारों को हवाई सफर करने का मौका मिले इसे दृष्टिगत रखते हुए यह योजना तैयार की गई है। इस योजना के अनुसार 500 से 515 किमी तक के सफर के लिये 2500 रूपये किराया लगेगा। उन्होने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्षेत्रीय कनेक्टीविटी योजना का क्रियान्वयन करने एक्साईज, वैट एवं सेवा कर में छूट भी दी जाएगी।