Donald Trump

क्लिंटन खेमे ने विस्कॉन्सिन में फिर से मतगणना का समर्थन किया

वाशिंगटन, 27 नवंबर । राष्ट्रपति पद की डेमोकेट्रिक प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन ने शनिवार को कहा कि वह विस्कॉन्सिन में हुए मतदान की फिर से गणना का समर्थन करेंगी। विस्कॉन्सिन में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई थी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, हिलेरी के प्रचार अभियान के सलाहकार मार्क एरिक एलियास ने एक बयान में कहा, “किसी भी राज्य के नतीजे को बदल पाने या न पाने की क्षमता के बावजूद, हमें लगता है कि सैद्धांतिक रूप से यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि किसी भी पुनर्गणना में हमारे खेमे का कानूनी प्रतिनिधित्व हो।”

वहीं, ट्रंप ने ग्रीन पार्टी के जिल स्टीन के नेतृत्व में उठाए जा रहे इस कदम को ‘धांधली’ बताया है।

US President-elect Donald Trump. (File Photo: Xinhua/IANS)

विस्कॉन्सिन के निर्वाचन अधिकारियों को शुक्रवार को स्टीन की ओर से एक अर्जी मिली थी, जिन्हें राज्य में हुए मतदान की पुनर्गणना के लिए एक प्रतिशत से अधिक अमेरिकी पॉपुलर वोट मिले थे।

स्टीन के प्रचार खेमे ने कहा है कि वे विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेन्सिल्वेनिया में पुनर्गणना के लिए पचास लाख डॉलर दान में जुटा चुके हैं।

वहीं, ट्रंप ने पुनर्गणना को लेकर स्टीन पर करारा प्रहार किया।

ट्रंप ने इस मुद्दे पर कहा, “लोगों ने अपना मत दे दिया है और चुनाव खत्म हो चुका है। हमें इस नतीजे को स्वीकार करना चाहिए और भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। यह पुनर्गणना जिल स्टीन के लिए केवल अपने खजाने भरने का एक तरीका है, जिसमें से अधिकांश का वह इस पुनर्गणना के लिए कभी प्रयोग नहीं करेंगी।”(आईएएनएस/सिन्हुआ)