राजस्थान की जनता पर पूरा भरोसा : वसुन्धरा राजे

जयपुर, 3 मार्च (जनसमा)। राजस्थान की  मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जहां चाह है, वहां राह है।  हमें भी प्रदेश के विकास के लिए हर चुनौती मंजूर है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने आप पर, सदन पर, विपक्ष पर और प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है कि वह विकास की ओर उठाए गए हर कदम में हमारा भरपूर साथ देंगे।

वसुन्धरा राजे गुरूवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि यह अभिभाषण मात्र एक वर्ष की उपलब्धियां नही बल्कि पिछले तीन वर्ष में निष्ठा और लगन से किये गये टीम राजस्थान के प्रयासों का परिणाम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने भेदभाव से ऊपर उठकर हर क्षेत्र में विकास को गति देने का काम किया है।  जनजाति क्षेत्र के लिए हमारी सरकार ने अलग से सर्विस कैडर का गठन करने, मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने तथा महाराणा प्रताप पुलिस बटालियन की स्थापना करने जैसे काम किये। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव ही राज्य में सभी पंचायत मुख्यालयों पर हायर सैकेण्डरी स्कूल खोले जा रहे है। ग्रामीण गौरव पथ बनाएं जा रहे हैं।

राजे ने कहा कि मैं प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों को आश्वस्त करती हूं कि वे डरें नहीं, सरकार उनके साथ खड़ी है। अपना काम निर्भीक रूप से सच्ची लगन, ईमानदारी और निष्ठा के साथ  करते रहें ताकि सशक्त और समृद्ध राजस्थान का निर्माण हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  सरकार के तीन साल पूरे होने पर जश्न मनाने के आरोप लगाये गये, जबकि हम जनता के बीच गये और तीन साल में किए हुए कार्यों को लोगाें के सामने रखा। उन्होंने कहा कि हम एसबीसी वर्ग को आरक्षण के लिए कानून लेकर आए और उस कानून के विलोपित होने के बाद हमने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर एसबीसी वर्ग को इसका लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।

राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नई फसल बीमा योजना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने इस योजना के लिए 1066 करोड रुपये का प्रावधान रखा है।  प्रदेश इस योजना की क्रियान्विति में अग्रणी है जिसकी स्वयं प्रधानमंत्री जी ने सराहना की है।

(फाइल फोटो)