Modi

कांग्रेस ने राजनीतिक स्वार्थ में फैसले लिए : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्धवार को लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने देशहित में नहीं बल्कि राजनीतिक स्वार्थ को ध्यान में रखकर फैसले किये जिसका परिणाम देश आज तक भुगत रहा है।

उन्होंने कहा कि आपने (कांग्रेस) मां भारती के टुकड़े कर दिए उसके बाद भी ये देश आपके साथ खड़ा रहा था। उन्‍होंने कहा कि लिच्‍छवी गणराज्‍य के समय से इस देश में लोकतंत्र है।

प्रधानमंत्री के भाघण के दौरान विपक्ष निरंतर हंगामा और नारे बाजी करता रहा। मंगलवार को हुई चर्चा का जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि  राष्ट्रपतिजी का भाषण किसी दल का नहीं होता।  उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसे शांति से पढ़े और न समझ में आए तो किसी से समझें। उन्‍होंने कहा कि 34 सदस्‍यों ने अपने विचार रखे और सदन में सार्थक चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ और हड़बड़ाहट में निर्णय नहीं लिए जाते हैं। इसका उदाहरण अटल जी के समय बने तीन राज्यों को देखकर समझा जासकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ और बिहार से झारख्ण्ड बना किन्तु सभी काम स्मूथली होगया।

अपने डेढ़ घंटे के भाषण में कांग्रेस पर अनेक प्रहार किये । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत के टुकड़े किये। कांग्रेस ने जो जहर बोया, 70 साल बाद भी देश उस पाप की सजा को भुगत रहा है।