झारखंड में किया जाएगा ‘रैपिड इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम’ का निर्माण

रांची, 15 मई (जनसमा)। बेलारूस और भारत की ज्वाइंट वेंचर कम्पनी ‘स्काईवे टेनाकी इंजीनियरिंग’ के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से रविवार को मुलाकात की। यह कम्पनी झारखंड में ‘पांचवीं पीढ़ी के रैपिड इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम’ का निर्माण करेगी। इस इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट की गति 500 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी। इसके उत्पादन हेतु खूंटी में इको टेक्नो पार्क का निर्माण किया जाएगा।

इस इको टेक्नो पार्क से एशिया और फार ईस्ट इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। यहां पर आर एंड डी के साथ-साथ प्रोटोटाइप विकसित करने एवं टेस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस परियोजना में 150 मिलियन डॉलर का निवेश होगा जो पांच वर्षों में बढ़कर लगभग 2000 मिलियन डॉलर तक हो जाएगा। राज्य के लगभग 1000 युवाओं विशेषकर इंजीनियरों को रोजगार मिलेगा।

स्काईवे बेलारूस के वैज्ञानिक डॉ. वाई. एनातोली ने कहा कि इको टेक्नो पार्क से भारत की यातायात संबंधी समस्या दूर होगी। यातायात के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। इस सिस्टम में दुर्घटना की संभावना नगण्य है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह प्रोजेक्ट राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस तकनीक के उपयोग से यातायात सुगम होगा एवं आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि कम्पनी में कार्य करने वालों युवाओं का चयन कर उन्हें एडवांस ट्रेनिंग दी जाए, इससे उत्पादन कार्य शीघ्रतापूर्वक किया जा सकता है।