coronavirus

झारखंड में कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, एक दिन में 316 मरीज

रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। कोरोना (coronavirus) ने बुधवार को झारखंड (Jharkhand) में अब तक का अपना पिछला सारा रिकॉर्ड तोड़ डाला। एक ही दिन में 316 कोरोना संक्रमण के नये मामलों ने सरकार और प्रशासन की नींद उड़ा दी है।
बुधवार को मिले 316 नये केसों के साथ झारखण्ड में कोरोना संक्रमितों कि संख्या बढ़कर 4562 हो गयी है। इनमें राजधानी रांची में रिकॉर्ड 71 संक्रमित पाये गये। इसके साथ ही हजारीबाग में भी 61, चतरा से 5, देवघर से 1, धनबाद से 14, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 12, गढ़वा से 27, गिरीडीह से 19, गोड्डा से 2, गुमला से 2, जामताड़ा से 1, खूंटी से 1, लातेहार से 23, लोहरदगा से 15, पलामू से 7, रामगढ़ से 30, साहिबगंज से 11, सराईकेला से 2, सिमडेगा से 1 और पश्चिमी सिंहभूम से 10 मरीज मिले हैं।
 वहीं बुधवार को दो मरीजों की मौत होगयी जिनमें एक जमशेदपुर तथा एक हजारीबाग के मरीज़ शामिल हैं। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।
 गौरतलब हो की रिम्‍स में बुधवार को 1132 कोरोना (COVID-19) संदिग्‍धों के सैंपल की जांच की गई। इनमें 1024 निगेटिव और 107 केस पॉजिटिव मिले हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ रिपोर्ट देर रात तक आने की सम्भवना है। ऐसे में मरीजों की संख्या बढ़ भी सकती है।
 कोरोना (coronavirus) संक्रमण अब यहां तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि इस माह प्रतिदिन औसतन 125 नए संक्रमित की पहचान हो रही है। राज्य में 30 जून तक कोरोना के कुल मामले महज 2,490 थे जो 14 जुलाई तक बढ़कर 4562 हो गए। इस तरह इस माह प्रतिदिन औसतन 127 मरीज मिले।
राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2039 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 2,485 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बता दें कि 30 जून तक सक्रिय केस की संख्या 591 ही थी। 15 दिनों में यह संख्या लगभग तीन गुना हो गई।
 एक दिन पूर्व मंगलवार को रिकार्ड 268 नए मरीजों के मिलने के बाद बुधवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों से 316 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं आज 57 मरीज़ स्‍वस्‍थ भी हुए हैं।
 अब तक के आँकड़ों पर एक नज़र
 नए मामले : 316 सक्रिय मरीज : 2039 अब तक स्वस्थ : 2485 कोरोना के कुल मामले : 4562 अबतक मौत : 38 अबतक हुई कुल जांच : 196070