COVID-19

देश में COVID-19 के कुल 3,145 मामले, 42 % मामले 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के

देश में कोरोनावायरस (COVID-19) के कुल 3,145  पुष्ट मामले सामने आए हैं और व्यापक स्तर पर नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज4 अप्रैल, 2020 की शाम सवा छः बजे पुष्टि की है कि  देश में अब तक कोरोनावायरस (COVID-19)  से संक्रमित 238 मरीज ठीक हो चुके हैं और 91 लोगों की मौत हो गई है।

सबसे अधिक 26 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। महाराष्‍ट्र में 461 से अधिक लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

महाराष्‍ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए स्‍व आकलन वाली ऑनलाइन व्‍यवस्‍था शुरू की है।

इस डिजिटल प्‍लेटफार्म के जरिये लोग घरों से ही लक्षणों का पता लगा सकते हैं और किसी भी तरह की आशंका होने पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्‍य सरकार ने अपोलो के  साथ मिलकर ऑनलाइन व्‍यवस्‍था शुरू की है जो वेबसाइट https://covid-19.maharashtra.gov.in पर उपलब्ध है।

इस पर तुरंत चिकित्‍सीय सलाह और उचित संपर्क जानकारी भी मिलेगी।

तमिलनाडु में 477 लोग कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमित हें , छह ठीक हो गए हैं और 2 की मौत हो गई है ।
तीसरा स्थान दिल्ली का है जहां इस समय 431  मामले हैं,  8 लोग ठीक हो गए हैं और 6 की मौत हो चुकी है ।
केरल में 254, उत्तर प्रदेश में 208,  आंध्र प्रदेश में 187, राजस्थान में 197,  तेलंगाना में 186 और कर्नाटक में 129, मध्य प्रदेश में 143  लोग संक्रमित हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव के अनुसार कोरोना (COVID-19) के जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें केवल 9 प्रतिशत मामले 0 से 20 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के हैं जबकि 42 प्रतिशत मामले 21 से 40 वर्ष के बीच और 33 प्रतिशत के मामले 41 से 60 वर्ष की आयु के हैं।

उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के संक्रमित व्यक्तियों के कुल मामलों का प्रतिशत 17 हैं।

अग्रवाल ने उच्च जोखिम वाले लोगों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों और निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया।