COVID-19

COVID-19 Global Situation दुनिया में कोरोना के मामले 3.50 करोड़ के पार

COVID-19 Global Situation: दुनिया में कोरोना के मरीजो की कुल संख्या 3.50 करोड़ के पार चली गई है और मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख से ऊपर है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 10 अक्टूबर, 2020 तक विश्व में कोरोना के कंफर्म मामले 3 करोड़ 7 लाख 54 हज़ार 395 होगए हैं और अब तक कोरोना से 10 लाख 64 हज़ार 838 लोगों की मौत हो गई है।

शनिवार दोपहर तक दुनिया भर में कोरोना (COVID-19 ) के 3 लाख 83 हज़ार 359 नए मामले सामने आए हैं।

विश्व के कोरोना (COVID-19) संक्रमित देशों पर नजर डालें तो अमेरिका नंबर वन है

अमेरिका में अब तक 75,25,920 लोग कोरोना (COVID-19) से संक्रमित हो चुके हैं। दूसरे स्थान पर भारत है जहाँ कोरोना की कुल मरीजों की संख्या 70,51,543 हो गई है (11 अक्टूबर)। अन्य देश है
ब्राजील 5028444
सोवियत संघ 1285084
कोलंबिया 886179
स्पेन 861112
अर्जेंटीना 856369
पेरू 838614
मेक्सिको 804488
दक्षिण अफ्रीका 688532
फ्रांस 664693 और
ब्रिटेन में 575683

दुनिया के जिन देशों में करोना ने पुनः रफ्तार पकड़ी है उनमें ब्रिटेन, फ्रांस, मैक्सिको, अर्जेंटीना , स्पेन, सोवियत संघ जैसे देश शामिल है ।