covid-19 updates: कोरोनावायरस के मामले बीते 24 घंटे में कुछ बढ़े

covid-19 updates: भारत में कोरोनावायरस (corona India) के मामले 1 जून के मुकाबले कुछ बढ़े हैं और बीते 24 घंटे में 1 लाख 33 हजार से अधिक हो गए हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या (covid-19 deaths) 3.35 लाख से अधिक हो गई हे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2 जून को पूर्वान्ह 2 बजकर 23 मिनट पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) के कुल 1,33,048 पुष्ट मामले सामने आए और मरने वालों की संख्या 3204 रही है।

देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या बीते 24 घंटे में 2,31,277 रही है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक दो करोड़ 83 लाख 6 हजार 883 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं किंतु दो करोड़ 61 लाख 70 हजार 992 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 17 लाख 89 हजार 470 है। अब तक देश में कोरोनावायरस से 3,35,114 लोग मौत के शिकार हुए हैं।

बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले तमिलनाडु (Tamilnadu) से ही आए हैं। याद रहे कि वहां बीते दिनों चुनाव हुए थे और सभी राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित की गई चुनाव सभाओं में भारी भीड़ इकट्ठी हुई थी।

बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में 26513 नए मामले सामने आए और 490 लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरे स्थान पर केरल है जहां बीते 24 घंटे में 19760 मामले आए और 194 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना (covid-19) के मामले में बीते 24 घंटे में तीसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां से 14304 नए मामले सामने आए और 464 लोगों की मौत हो गई।

कोविड-19 से मौत के मामलों में महाराष्ट्र (Maharashtra) अभी भी देश में सबसे आगे है और 1 जून के मुकाबले मामले बढ़ कर 854 होगए हैं।

महाराष्ट्र से सबसे अधिक मौत बीते 24 घंटे में 63 पालघर ज़िले में हुई है जबकि पुणे में 62 लोग कोरोना के शिकार हुए है।

covid-19

कोरोना के ताजे आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org/