covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,277 नए मामले

covid-19 updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,277 नए मामले सामने आए और 517 लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 17 जुलाई को रात्रि 11ः40 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक तीन करोड़ 11 लाख 5 हजार 270 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की कुल संख्या 4,13,640 हो गई है।

कोरोना (covid-19) से स्वस्थ होने वालों की तादाद इस समय भारत में तीन करोड़ 2 लाख 62 हजार 233 है। बीते 24 घंटे में 42041 लोग स्वस्थ हुए हैं ।

इस समय भारत में संक्रमितों की संख्या 4,17,058 है।

केरल में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं औरबीते 24 घंटे में बढ़कर 16,148 तक पहुंच गए हैं।

महाराष्ट्र में भी मामले कम नहीं हो रहे हैं और वहां 8172 नए मामले सामने आए हैं ।

केरल में मरने वालों की संख्या 114 और महाराष्ट्र में 124 है।

बीते चौबीस घंटे में कर्नाटक से भी 1869, तमिलनाडु से 2205, आंध्र प्रदेश से 2672, ओडिशा से 2182, असम से 1727 और मणिपुर से 1171 नए मामले सामने आए हैं। यह वे राज्य है जहां 1000 से अधिक मामले आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटे में यहां 81 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई है वहीं दिल्ली से 59 मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना (covid-19) के ताजा आंकड़े जानने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.covid19india.org/

covid-19