COVID-19

covid-19 updates:  केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु से दो तिहाई से अधिक मामले

COVID-19 updates:  बीते 24 घंटे में भारत के 3 राज्यों केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से 28 हजार से अधिक कोरोना (covid-19) के नए मामले सामने आए और इस प्रकार ये मामले देश के कुल मामलों के दो तिहाई से अधिक हैं।

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (covid-19 in India) के 46104 मामले आए हैं ।

कोरोना (COVID-19) के बीते 24 घंटे में केरल से 13550, महाराष्ट्र से 8085 और तमिलनाडु से 4512 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 30 जून को प्रातः 9ः51 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक तीन करोड़ 3 लाख 62 हजार 162 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 3,98,487 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में मौत के मामलों में भी कमी हुई है और 819 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना (covid-19) के  उत्तर प्रदेश से मात्र 172 और दिल्ली से 101 मामले सामने आए हैं जबकि पश्चिम बंगाल में मामले कम नहीं हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल से बीते 24 घंटे में 1595 नए मामले सामने आए और 35 लोगों की मौत हुई है।

देश के अन्य राज्यों में मामले निरंतर घट रहे हैं और कई राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना के मामले 100 से भी कम है। ऐसे राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, दादरा और नगर हवेली, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह है ।

भारत में कोरोना (covid-19) के सक्रिय मामले कम होकर 5,37,064 तक पहुंचे।

कुल मामलों में सक्रिय मामले 1.77 प्रतिशत हैं।

अब तक पूरे देश में कुल 2,94,27,330 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले 24 घंटों के दौरान 60,729 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले लगातार 48वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। रिकवरी दर में इजाफा, वह 96.92 प्रतिशत पहुंची।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम। वर्तमान में यह 2.69 प्रतिशत है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.34 प्रतिशत है, जो लगातार 23वें दिन पांच प्रतिशत से कम पर कायम है।

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 40.01 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।

कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.covid19india.org/