Amala Shankar

प्रख्यात नृत्यांगना अमला शंकर का 101 साल की आयु में निधन

Amala Shankarकोलकाता, 24 जुलाई।  प्रख्यात नृत्यांगना और कोरियोग्राफर (Eminent dancer and choreographer) अमला शंकर (Amala Shankar)  का शुक्रवार सुबह कोलकाता (Kolkata) में निधन हो गया। वह 101 साल की थी।

अमला शंकर (Amala Shankar)उम्र से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थीं।  उनके परिवार से मिली जानकारी के अनुसार अमला शंकर की नींद के दौरान ही मृत्यु हो गई।

अमला शंकर (Amala Shankar) महान् नृत्यकार-कोरियोग्राफर उदय शंकर (Uday Shankar) की पत्नी और सितार वादक पंडित रविशंकर की भाभी थी।

उनका जन्म 27 जून, 1919 को हुआ था। उनकी दो संतानें हैं ममता शंकर और आनंद शंकर। उदय शंकर का देहांत 1977 में हो गया था।

फ़िल्म ‘कल्पना’ के एक दृश्य में अमला शंकर – यूट्यूब से साभार

अमाला शंकर(Amala Shankar) ने पति उदय शंकर द्वारा लिखित,सह निर्मित और निर्देशित फिल्म में कल्पना (Film Kalpana) में अभिनय भी किया था।

अमला शंकर (Amala Shankar), 90 के दशक की शुरुआत में भी सक्रिय थी। कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2011 में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बंगा विभूषण से सम्मानित किया गया था।

शोक संदेश में, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी मृत्यु से नृत्य की दुनिया में अपूरणीय क्षति हुई।