Manish Sisodia

दिल्ली को कीकड़ फ्री करने की शुरुआत : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली , 26 मई (जनसमा)।  दिल्ली के जिस कोने में भी हम जाते हैं, वहां ग्रीनरी तो दिखती है लेकिन उसमें कुछ ऐसे पेड़ दिखते हैं जो वास्तव में धरती के दुश्मन हैं। उनमें सबसे बड़ा दुश्मन है कीकड़। कीकड़ की अपनी विशेषता है। अगर हजार में दो-चार पेड़ कीकड़ के हों तो ठीक है लेकिन अगर हजार में 900 पेड़ हों तो वो धरती का दुश्मन है। क्योंकि वो धरती का सारा पानी सोखकर बरबाद कर देता है। हम एक साल से एक योजना पर काम कर रहे हैं जिसके तहत बहुत जल्द दिल्ली को कीकड़ फ्री करने की शुरुआत होने जा रही है। 

गीता कॉलोनी के ताज एन्क्लेव में बने सिटी फॉरेस्ट को जनता को समर्पित करते हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये बात बुधवार को कही।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण एवं वन मंत्री इमरान हुसैन और जल मंत्री राजेंद्र गौतम की मौजूदगी में बुधवार को इस सिटी फॉरेस्ट को जनता के लिए खोल दिया गया। 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पेड़ लगाने से बड़ा कोई उपकार नहीं होता। दिल्ली में लगातार वृक्षारोपण का काम चल रहा है। इसी का नतीजा है कि दिल्ली में ग्रीन कवर 0.2 परसेंट बढ़ा है। देखने में 0.2 परसेंट बहुत छोटा  लग सकता है लेकिन जमीन के हिसाब से देखें तो 800 एकड़ से ज्यादा जमीन ग्रीन कवर बढ़ा है । 

इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि दिल्ली जैसे महानगर में जहां लोग बढ़ती आबादी और बढ़ते वाहनों से उत्पन्न प्रदूषण से जूझ रहे हैं, ऐसे में दिल्ली के विभिन्न भागों में सिटी फॉरेस्ट विकसित करने का अभियान एक सकारात्मक कदम है।

सिटी फॉरेस्ट में पेड़-पौधों की विभिन्न प्रजातियों के साथ-साथ इको-टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके लिए सिटी फॉरेस्ट के अंदर एनवायरनमेंट फ्रेंडली इको हट्स, वाच टावर्स, फुटपाथ, योग सेंटर्स जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।