Delhi unlock 3.0

Delhi unlock 3.0 सभी मार्केट कॉम्प्लेक्स व मॉल सोमवार से खोले जाएंगे

Delhi unlock 3.0  सभी मार्केट कॉम्प्लेक्स व मॉल सोमवार से सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोले जाएंगे।

यह घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार 13 जून, 2021 को  की और कहा कि हम अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ.साथ कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अपनी तैयारियां भी जोर शोर से कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा थिएटर और मल्टीप्लेक्स अभी बंद रहेंगे ।
सीएम ने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोहों के आयोजन पर भी रोक रहेगी।
Delhi unlock 3.0: सभी धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं, लेकिन अभी किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं रहेगी।  मार्केट एसोसिएशन और दुकानदार से अनुरोध  है कि वे भीड़ न होने दें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
मुख्यमंत्री  ने आज डिजिटल प्रेस काॅन्फ्रेंस कर अनलाॅक के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दिल्ली के लोगों से साझा की।
दिल्ली में अब कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में आ चुकी है। कोरोना के मामले काफी कम हो चुके हैं।
पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी सरकारी दफ्तर खोले जाएंगे। इस हफ्ते भी ग्रुप-ए अधिकारियों की 100 फीसद उपस्थिति रहेगी और बाकी सबकी 50 फीसद उपस्थिति रहेगी, लेकिन जो आवश्यक गतिविधियां हैं, जैसे- अस्पताल और पुलिस आदि है, यह सब पूरी तरह से चालू रहेंगी।
इसके अलावा, जितने भी प्राइवेट ऑफिस हैं, वह 50 फीसद क्षमता के साथ सुबह 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक काम करेंगे। साथ ही ये ज्यादा से ज्यादा वर्क फ्राॅम होम से काम करने की कोशिश करें।
केजरीवाल ने कहा कि मार्केट और रेस्टोरेंट को एक हफ्ते तक देखेंगे। इस एक हफ्ते में अगर कोरोना के मामले नहीं बढ़ते हैं, तो इसको आगे भी चालू रखेंगे, लेकिन अगर हमें लगता है कि दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लग गए, तो हमें इस पर फिर से प्रतिबंध और सख्त करनी पड़ेगी।