Tejaswi

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया को भला बुरा कहा

Scuffleपटना, 12 जुलाई (जनसमा)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को मीडिया  को  भला बुरा कहते हुए, कहा कि भाजपा समर्थित कुछ ‘गुंडे’ लोग मीडिया में आ गए हैं।

केबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहाकि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जारही है।

पटना में 12 जुलाई, 2017 को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों और एक पत्रकार के बीच झड़प का  नजारा। (फोटो: आईएएनएस)

उन्होंने कहा, “मेरे ऊपर आरोप नहीं है। यह षड्यंत्र है। हम जनता के बीच जाएंगे। जनता ने मुझे अपना विश्वास देकर यहां भेजा है। उस जनता के विश्वास का हम सम्मान करते हैं।”

इधर तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया के साथ जिस तरह की बदसलूकी की, उसकी अनेक लोगों ने निन्दा की है। प्रेस फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई तस्वीरें इस बात की गवाह है कि तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों  ने किस हद तक प्रेस के लोगों के साथ खींचतान की और बदसलूकी से पेश आए।