‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करेगा छत्तीसगढ़ : सुरेश प्रभु

रायपुर, 22 अप्रैल (जनसमा)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के सपने को छत्तीसगढ़ जल्द से जल्द साकार करेगा। मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाना जरूरी है। नये राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ विकास की राह पर तेजी से अग्रसर है। प्रभु शनिवार को यहां रेलवे स्टेशन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ विभिन्न यात्री सुविधाओं का शुभारंभ करने के बाद जनता को सम्बोधित कर रहे थे।

शुभारंभ समारोह में रेल मंत्री और मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव से नागपुर के बीच तीसरी रेल लाइन की आधारशिला रखी। इसे मिलाकर उन्होंने प्रदेशवासियों को 9 विभिन्न यात्री सुविधाओं की सौगात दी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वीडियो लिंक के जरिये बटन दबाकर इन सुविधाओं का शुभारंभ किया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 160 साल के रेलवे के इतिहास का आज यह स्वर्णिम दिन है, जब एक साथ इतनी सारी रेल सुविधाओं का शुभारंभ हो रहा है।

रेल मंत्री प्रभु ने छत्तीसगढ़ के परम्परागत हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए ई-मार्केटिंग को प्रोत्साहित करने और महिला समूहों द्वारा तैयार भोजन ई-केटरिंग के जरिए रेल यात्रियों को उपलब्ध कराने की अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, जब प्रदेशवासियों को इतनी सारी रेल सुविधाओं की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन के निर्माण से जहां रेलवे ट्रैफिक का दबाव कम होगा वहीं हिन्दुस्तान के अन्य राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 160 साल में प्रदेश में 1290 किलोमीटर रेलवे लाइन का विस्तार किया गया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री सुरेश प्रभु के नेतृत्व में आगामी 10 साल में छत्तीसगढ़ में 1300 किलोमीटर नई रेल लाइन के विस्तार किया जाएगा।