Gyanesh Kumar and SS Sandhu appointed as Election Commissioners

चुनाव आयोग ने चुनावी बांड से संबंधित डेटा अपनी वेब साइट पर अपलोड किया

नई दिल्ली, 14 मार्च। भारत के चुनाव आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आपूर्ति किए गए चुनावी बांड से संबंधित डेटा को अपनी वेब साइट पर अपलोड कर दिया है।
एसबीआई से प्राप्त डेटा को इस यूआरएल पर देखा जा सकता है: https://www.eci.gov.in/candidate-politicparty

भारतीय चुनाव आयोग ने कहा है कि आज अपनी वेबसाइट पर चुनावी बांड पर एसबीआई से प्राप्त डेटा “जैसा है जहां है” के आधार पर अपलोड किया है।

उक्त मामले में, भारतीय चुनाव आयोग ईसीआई ने लगातार और स्पष्ट रूप से प्रकटीकरण और पारदर्शिता के पक्ष में विचार किया है।

यह स्थिति माननीय सर्वोच्च न्यायालय की कार्यवाही में परिलक्षित होती है और आदेश में भी उल्लेखित है।

Election Commission uploaded data related to electoral bonds on  website

Press Release