MoU for air ambulance service signed

हिमाचल प्रदेश में निःशुल्क हवाई एम्बुलेंस सेवा

हिमाचल प्रदेश के निवासी अब  उपचार के लिए निःशुल्क हवाई एम्बुलेंस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

दूसरी ओर दुर्गम इलाकों में रहने वाले गंभीर रूप से बीमार लोगों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा।

सरकार ने निःशुल्क हवाई एम्बुलेंस सेवा के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।

हैलीमिशन फांउडेशन, स्विट्जरलैंड के अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक सीमन टैनर ने कहा कि फांउडेशन इस क्षेत्र में गत 47 वर्षों से कार्य कर रही है।

हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को शिमला में  कहा कि निःशुल्क हवाई एम्बुलेंस सेवा को आरम्भ करने के लिए राज्य सरकार, हैलीमिशन फाउडेशन, स्विट्जरलैंड तथा लेडी विलिंटन अस्पताल’ मनाली के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।

मुख्यमंत्री ने स्विट्जरलैंड के  हैलीमिशन फांउडेशन का प्रदेश में लेडी विलिंटन अस्पताल मनाली के साथ निःशुल्क हवाई एम्बुलेंस सेवा आरम्भ करने के प्रस्ताव के लिए आभार व्यक्त किया।

ठाकुर ने कहा कि इस हवाई एम्बुलेंस सेवा से पूरे प्रदेश के मरीजों को नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान के लिए लिफ्ट किया जा सकेगा और यह 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ क्रियाशील होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी आवश्यक अधोसंरचना उपलब्ध करवाएगी जिनमें मानव संसाधनों के लिये आवासीय स्थान,  लैण्डिंग व हैलिकॉप्टर का रख-रखाव इत्यादि शामिल हैं।

ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य -उपचार सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2302 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है, जो गत वर्ष के बजट से 582 करोड़ रुपये अधिक है।

Helimission Foundation