Praeap Jayani Banner

महाराणा प्रताप जयन्ती पर हल्दीघाटी में मेला

महाराणा प्रताप जयन्ती पर हल्दीघाटी में तीन दिवसीय मेला रविवार को भी जारी रहा। सोमवार को मेले का समापन होगा।

महाराणा प्रताप की 478 वी जयन्ती के अवसर पर  प्रताप की रणभूमि हल्दीघाटी के शाहीबाग में खमनोर पंचायत समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय परंपरागत मेला शनिवार से शुरू हुआ। ।

समारोह के आरंभ में अतिथियों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।

महाराणा प्रताप के जीवन और आदर्शों से सम्बन्धित घटनाओं का सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने स्मरण किया और कहा कि महाराणा प्रताप की शिक्षाएं आज के समय में अधिक प्रासंगिक हैं।

शाही बाग में महाराणा प्रताप जयन्ती पर मेला आयोजन के लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा शुल्क वसूलने को उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने  अनुचित बताया।

माहेश्वरी ने कहा कि इसे माफ कराने के लिए सांसद हरिओम सिंह राठौड़ का सहयोग लेकर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री व विभाग से चर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर मासिक पत्रिका परिवार समाचार के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप विशेषांक का विमोचन किया गया।