Prabhu

जोखिम उठाने वाले स्‍टार्ट अप समुदाय का भविष्‍य उज्‍ज्‍वल : सुरेश प्रभु

नयी दिल्ली, 07 सितम्बर (जनसमा)।  वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने देश के स्‍टार्ट अप समुदाय के लिए सोशल मीडिया पर लाइव संबोधन करते हुए कहा कि जोखिम उठाने वाले लोगों का भविष्‍य उज्‍ज्‍वल है।

प्रभु ने अर्थ व्‍यवस्‍था और समाज के निर्माण में स्‍टार्ट-अप्‍स की भूमिका की सराहना की और स्‍टार्ट-अप समुदाय को बधाई दी।

उन्‍होंने कहा कि पूरे विश्‍व में तेजी से बदलाव हो रहा है और स्‍टार्ट-अप्‍स को इन परिवर्तनों का न केवल लाभ उठाना है बल्कि इन बदलावों को गति प्रदान करना है।

प्रभु ने स्‍टार्ट-अप समुदाय को बताया कि वे स्‍वयं को भी स्‍टार्ट-अप परिवार के प्रति उत्‍तरदायी मानते है।

उन्‍होंने स्‍टार्ट-अप्‍स को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। सरकार की भूमिका के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कुशल नेतृत्‍व में सरकार बाधाएं दूर करने और स्‍टार्ट-अप्‍स को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है।

उन्‍होंने कहा, ‘राज्‍य के अधिकार’ से स्‍टार्ट-अप्‍स पारिस्थितिकी तंत्र और अधिक सफल बनेगा।