income tax

सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की तारीख 30 नवंबर तक बढाई

सरकार ने वर्ष 2019-20 के आयकर रिटर्न (Income Tax)  return) भरने की तारीख 30 नवंबर तक बढा दी है।

आयकरदाताओं को राहत देते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने  आज 13 मई, 2020 को नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विवाद से विश्‍वास योजना अंतर्गत अतिरिक्‍त राशि के भुगतान की तारीख 31 दिसंबर तक बढा दी गई है।

वित्‍त मंत्री ने श्रमिकों के कल्‍याण के भी कई उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि इससे 72 लाख मजदूरों को फायदा होगा।

सीतारामन  ने कहा कि ई पी एफ 12 प्रतिशत की बजाय दस प्रतिशत की दर से काटा जाएगा। 15 हजार रूपए मासिक से कम वेतन पाने वाले श्रमिकों का ई पी एफ सरकार अदा करेगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि इसके अलावा, बिजली वितरण कंपनियों को 90 हजार करोड रूपए की सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि इससे इन कंपनियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

गैर बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियों- एन बी एफ सी के लिए आर्थिक पैकेज में तीस हजार करोड रूपए की सहायता की घोषणा की गई है।

सरकार ने कोविड-19 की वजह से अधूरी पड़ी रेलवे, सी.पी.डब्‍ल्‍यू.डी. और राष्‍ट्रीय राजमार्ग से संबंधित परियोजनाओं को पूरा करने की अवधि छह महीने बढा दी है।