Niti Aayog

सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया, मोदी ने मंजूरी दी

सरकार ने नीति आयोग ( NITI Aayog) का पुनर्गठन कर दिया है।

नीति आयोग ( NITI Aayog)  देश के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा भारत सरकार को आर्थिक नीति.निर्माण में सहयोग करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था  – नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी हैः

निम्नलिखित  नीति आयोग  के सदस्य  होंगे –

अध्यक्ष  – प्रधानमंत्री
उपाध्यक्ष – डॉ राजीव कुमार

पूर्णकालिक सदस्य  .
वी के सारस्वत
प्रो रमेश चंद
डॉ वी केपॉल

पदेन सदस्य

राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्री

अमित शाह – गृह मंत्री

श्रीमती निर्मला सीतारमण – वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री

नरेन्द्र सिंह तोमर – कृषि एवं किसान कल्याण , ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री

विशेष आमंत्रित

नितिन जयराम गडकरी – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री

थावर चंद गहलोत – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

पीयूष गोयल – रेल , वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री

राव इंद्रजीत सिंह – सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन,  नियोजन राज्य मंत्री