Swachchathon

सरकार ने साफ सफाई के लिए वेब पोर्टल पर सुझाव मांगे

नई दिल्ली, 9 अगस्त (जनसमा)।   केन्द्र सरकार ने साफ सफाई रखने और स्वच्छता की संस्कृति विकसित करने के लिए आम जन से वेब पोर्टल पर सुझाव मांगे हैं। पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय साफ सफाई की समस्याओं के समाधान के लिए स्वच्छ भारत हेकेथॉन-स्वच्छाथॉन 1.0 आयोजित कर रहा है।

यह कार्यक्रम 8 सिंतबर को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए पोर्टल (http://innovate.mygov.in/swachhathon-1.0/) पर 2 अगस्त 2017 से ऑन लाइन प्रविष्टि भेजी जा रही है।

मंत्रालय का प्राथमिक लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवा हैं जो निम्नलिखित श्रेणियों में अभिनव समाधान भेज सकते हैं:

  • पहाडी, सूखा, बाढ़ संभावित और दूर दराज के क्षेत्रों के लिए अभिनव, टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल और किफायती शौचालय प्रोद्योगिकी।
  • शौचलयों के उपयोग की निगरानी के लिए तकनीकी समाधान।
  • शौचालय के उपयोग करने और साफ सफाई के लिए व्यवहार में बदलाव लाने के वास्ते तकनीकी समाधान।
  • स्कूल के शौचालयों के संचालन और प्रबंधन में सुधार के लिए अभिनव मॉडल और विधियां।
  • महावारी स्वास्थ्य प्रबंधन (एमएचएम) के लिए अभिनव समाधान।
  • मल के जल्दी से अपघटन के लिए अभिनव समाधान।