Joshi with Goyal

सरकार ग्रामीण बैंक कर्मियों के लिए सकारात्मक निर्णय लेगी

केन्द्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद सी पी जोशी को ग्रामीण बैंक कर्मियों के हितों के लिए शीघ्र सकारात्मक निर्णय किये जाने का आश्वासन दिया है।

चित्तौडगढ से लोकसभा सदस्य सी पी जोशी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल से नई दिल्ली में संसद भवन में बुद्धवार कोऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन एवं ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट की।

उन्होंने भेंट के दौरान ग्रामीण बैंक कर्मियों को व्यापारिक बैंकों के समान पेंशन एवं सुविधाएं देने की  वकालत की ।

जोशी ने देश भर के 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कार्यरत 90 हजार कर्मचारियों एवं अधिकारियों को माननीय उच्चतम न्यायालय के 25 अप्रेल 2018 के  फैसले  अनुरूप व्यापारिक बैंको के समान पेंशन योजना लागू किये जाने,  वेतन वृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति बहाल किये जाने व राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की मांग की।