FM Arun Jaitely

छह वस्तुओं पर जीएसटी 28 से घटाकर 18 प्रतिशत स्लैब पर लाया गया

जीएसटी परिषद की 31वीं बैठक में  शनिवार  को 6 वस्तुओं का जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।

नई जीएसटी दरें अगले साल 1 जनवरी से लागू होंगी।

जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए फैसलों पर  दिल्ली में  मीडिया को जानकारी देते हुए शनिवार 22 दिसंबर,2018 को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इन वस्तुओं में टीवी, टायर, पावर बैंक और वीडियो गेम शामिल हैं।

उन्होंने कहा अब 28 प्रतिशत स्लैब दर केवल 28 वस्तुओं पर लागू रहेगी, जो सीमेंट, ऑटो पार्ट्स, एसी और डिशवॉशर जैसे लक्जरी आइटम हैं।

विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कैरिज के सामान को पांच प्रतिशत तक लाया गया है।

फाइल फोटो वित्त मंत्री अरुण जेटली

वित्त मंत्री ने कहा कि 100 रुपये तक के मूवी टिकट पर जीएसटी को 12 प्रतिशत तक लाया गया है और 100 रुपये से अधिक को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है।

तीर्थयात्रियों के लिए विशेष उड़ानों पर जीएसटी दर को 5 प्रतिशत और व्यावसायिक वर्ग को 12 प्रतिशत किया गया है।

बैंकों द्वारा जन-धन खाताधारकों को दी जाने वाली सेवाओं को जीएसटी से छूट दी जाएगी।
जेटली ने बताया कि लॉ फिटमेंट कमेटी अगली बैठक में रियल एस्टेट पर जीएसटी पर विचार करेगी।

जीएसटी परिषद की बैठक ने राजस्व प्रवृत्ति का अध्ययन करने के लिए मंत्रियों के सात सदस्य समूह बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है, जिसमें कुछ राज्यों में राजस्व संग्रह को प्रभावित करने वाले संरचनात्मक पैटर्न के कारणों का विश्लेषण करना शामिल है।