गुजरात : बीएसएफ ने बरामद किए 3 पाकिस्तानी नाव

अहमदाबाद, 2 फरवरी | सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को बताया कि उसकी जलीय शाखा ने भारत की समुद्री सीमा में मछली मारने के लिए इस्तेमाल होने वाली पाकिस्तान की तीन नौकाएं बरामद कीं। ये नौकाएं कच्छ के सर क्रीक समुद्रतट से तीन किलोमीटर समुद्र के अंदर पाई गईं।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक इंजन वाली इन नावों में मछली मारने वाले कुछ हथियारों और उपकरणों के अलावा कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

फाइल फोटो: बीएसएफ जवान पेट्रोलिंग करते हुए।

बीएसएफ के अनुसार, हो सकता है कि भारतीय सुरक्षा बल के गश्ती दल को देखकर नाव में सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हों।

प्रवक्ता ने बताया कि आगे की जांच के लिए तीनों नावों को कोटेश्वर बंदरगाह भेज दिया गया।

–आईएएनएस