Tagore

कोलकाता में यह है गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर का निवास स्थान

Tagore

रबींद्रनाथ टैगोर का घर

कोलकाता में यह है गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) का निवास स्थान। टैगोर का जन्म इसी जगह 7 मई 1861 को हुआ था।

 

रबिंद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) के इसी घर में रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय की स्थापना 8 मई, 1962 को उनकी जन्म शताब्दी के अवसर पर की गई थी।

संगीत, नृत्य और नाट्य-कला की शिक्षा और संस्कृति की उन्नति के लिए रबिंद्र भारती अधिनियम के तहत इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गइ्र्र।

गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) पहले भारतीय थे जिन्हें साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था।

टैगोर के इस निवास स्थान और  रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय को देखने के लिए पीके टैगोर स्ट्रीट, राजा कटरा, सिंघी बागान, जोरासांको, कोलकाता की यात्रा की जा सकती है।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ गुरुदेव टैगोर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह कई क्षेत्रों में प्रतिभासंपन्न थे और स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने मजबूत योगदान दिया। विचारों एवं अभिव्यक्ति की उनकी स्पष्टता सदैव असाधारण रही। ‘