मैं जो कुछ भी हूं टैगोर की वजह से हूं : विक्टर बनर्जी

नई दिल्ली, 30 अगस्त | दिग्गज अभिनेता विक्टर बनर्जी का कहना है कि उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर यह कहा जाए कि वह जीवन में जो कुछ भी हैं महान विद्वान रबिंद्रनाथ टैगोर की वजह से हैं। विक्टर ने अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली और असमी भाषा में काम किया है। उन्होंने देश के बेहतरीन निर्देशकों के साथ भी काम किया है।

विक्टर अर्जेटीना की पत्रकार और लेखिका विक्टोरिया ओकाम्पो के नजरिए से आगामी फिल्म ‘थिंकिंग ऑफ हिम’ में टैगोर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

इस फिल्म की पांच सितंबर से शूटिंग शुरू हो रही है। फिल्म के कलाकारों के नाम का सोमवार को आधिकारिक रूप से ऐलान किया गया।

टैगोर का उनके लिए महत्व के बारे में पूछने पर विक्टर ने आईएएनएस को बताया, “उनका सर्वश्रेष्ठ उपन्यास खेर बहेर था और हमारे फिल्मकाकर सत्यजीत रे ने इस उपन्यास पर फिल्म भी बनाई जिसमें मैंने मुख्य किरदार निभाया। यह टैगोर के लिए मेरा सबसे बड़ा योगदान रहा।”

उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि मैं आज कुछ भी हूं वो उनकी वजह से हूं। वह एक महान चितक और एक बड़ी सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने कविताओं की तुलना में सामाजिक सुधारों पर बहुत कुछ लिखा है।”

‘थिंकिंग ऑफ हिम’ भारत, अर्जेटीना के संयुक्त प्रॉडक्शन जॉनसन्स-सूरज फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनाई जा रही है।

इसमें विक्टर बनर्जी के अलावा, राइमा सेना, अर्जेटीना के अभिनेता हेक्टर बोडरेनी और एलेनोरा वेक्सनर भी हैं।

यह फिल्म टैगोर और अर्जेटीना की एक महिला विक्टोरिया के बारे में है। विक्टोरिया का टैगोर के जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ा।       –आईएएनएस