हरीश रावत व प्रीतम सिंह ने त्यूनी में पुलिस थाना ण किया।

त्यूनी(उत्तराखंड),19 दिसंबर (जस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत व केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह ने त्यूनी में पुलिस थाना व 100 बैड अस्पताल का लोकार्पण किया। त्यूनी (चकराता) में जनसभा को सम्बोधित करते हुए  हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड समावेशी विकास के रास्ते पर कदम आगे बढ़ा रहा है।

उत्तराखण्ड सर्वाधिक प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने वाला पहला राज्य है।उन्होंने  कहा कि 2014 में पेंशन लाभार्थियों की संख्या मात्र 01 लाख 74 हजार थी, जो अब बढ़कर 07 लाख 25 हजार हो गयी है। मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि पेंशन की धनराशि को 400 रूपये से बढ़ाकर 1000 कर दी गयी है।

विधवा, वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन के अलावा अब अक्षम व परितक्वता नारी, विक्षिप्त व्यक्ति की पत्नी, बौना पेंशन, जन्म से विकलांग बच्चों को पोषण भत्ता दिया जा रहा है। साथ ही किसान, पुरोहित, कलाकार, शिल्पकार, पत्रकार, निर्माणकर्मी के साथ ही जंगरिया, डंगरिया को भी पेंशन प्रदान की जा रही है।इसके साथ ही सरकार प्रत्येक नागरिक को सुरक्ष कवच उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के माध्यम से उत्तराखण्ड मे बदलाव लाने की कोशिश की गई है। महिला स्वयं सहायता समूहो को समूहो को 05 हजार रूपये की वेकअप मनी व अपना उद्यम प्रारम्भ करने पर 20 हजार रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। सामूहिक खेती करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों को 01 लाख का अनुदान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड पहला राज्य है जिसमें किसानों को पेंशन दी जा रही है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानीय व परम्परागत खेती को प्रोत्साहन देने के लिए फसलों पर बोनस दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही फल पौधशालाओं की स्थापना की जा रही है।

बेमौसमी सब्जी को बढ़ावा देते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित स्थानीय एवं परम्परागत फसलो का समर्थन मूल्य भी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जनसभा में आरा व थरारा मोटर मार्ग की स्वीकृति की घोषणा की।