हरीश रावत ने बकाया फूड सब्सिडी जल्द से जल्द निर्गत करने की मांग

देहरादून, 6 दिसंबर (जस)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण रामविलास पासवान को पत्र लिखकर वर्ष 2015-16 व 2016-17 की बकाया फूड सब्सिडी रूपए 569 करोड़ 18 लाख जल्द से जल्द निर्गत करने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री रावत ने अपने पत्र में कहा है कि पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड के सीमित संसाधन हैं। राज्य सरकार डीसीपी (Decentralised Procurement) मोड में धान की खरीद करती है। यदि राज्य को केंद्र से बकाया फूड सब्सिडी नही मिलती है तो धान की खरीद पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। वर्ष 2015-16 में 370 करोड़ 13 लाख रूपए की फूड सब्सिडी जबकि वर्ष 2016-17 में 199 करोड़ 4 लाख रूपए की फूड सब्सिडी केंद्र पर बकाया है।

हरीश रावत ने केंद्रीय मंत्री से जल्द से जल्द फूड सब्सिडी निर्गत करने का अनुरोध किया है।

(फाइल फोटो)