Shivraj Singh

‘‘मैं किसानों को उनकी मेहनत और पसीने की पूरी कीमत दूँगा”

‘‘मैं किसानों को उनकी मेहनत और पसीने की पूरी कीमत दूँगा। किसानों की मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दूँगा।’’

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले यह दमदार वादा किया है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने। वह बुद्धवार को शाजापुर जिले के कालापीपल में फसल बीमा राशि वितरण समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मैं किसानों का दर्द समझता हूँ। किसान अलग-अलग मौसम की मार झेलते हुए खेतों में मेहनत कर पसीना बहाता है। मैं किसानों को उनकी मेहनत और पसीने की पूरी कीमत दूँगा। किसानों की मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दूँगा।

चौहान ने समारोह में राजगढ़ और शाजापुर जिले के एक लाख 11 हजार किसानों के बैंक खातों में खरीफ वर्ष 2017 की 882 करोड़ 74 लाख रुपये फसल बीमा राशि ई-पेमेंट से ट्रांसफर की।

उन्होंने किसानों को बीमा दावा राशि के प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।

उनके द्वारा की गई अन्य घोषणाएं इस प्रकार हैं:

  • कालापीपल में आईटीआई खोला जायेगा।

  • अरनियाकलां में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किया जायेगा।

  • पोलायकलां के सालीग्राम तोमर महाविद्यालय में अगले सत्र से विज्ञान की कक्षाएँ प्रारंभ की जायेगी।

  • कृषि उपज मण्डी में कृषक विश्राम-गृह के लिये एक करोड़ रुपये दिये जायेंगे।

  • पानखेड़ी एवं कालापीपल में दीनदयाल पार्क बनाने के लिये 2 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।

  • हिरणों से फसल को हो रहे नुकसान से बचाने के लिये कार्य-योजना बनाई जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाई खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने और अपने बच्चों को कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हों, राज्य सरकार हर कदम पर उनका साथ देगी।