Iconic bus terminal

राजकोट शहर को नया आइकोनिक बस टर्मिनल जल्द मिलेगा

गुजरात के राजकोट शहर को नया आइकोनिक बस टर्मिनल( Iconic bus terminal) जल्द ही मिल जाएगा।

यह आधुनिक आइकोनिक बस टर्मिनल( Iconic bus terminal) लगभग 12 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र में आकार लेगा।

सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत 45.23  करोड़ रुपए की लागत से  नए आइकोनिक बस टर्मिनल( Iconic bus terminal)  तथा अत्याधुनिक डिपो-वर्कशॉप के  निर्माण का काम जारी है।

नए कलेवर और अद्यतन सुविधा के साथ राज्य परिवहन (एसटी) लोगों की सेवा में उपलब्ध होगी, जिसमें विदेशों में मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री  विजय रूपाणी ने रविवार को राजकोट स्थित पुराने बस टर्मिनल तथा डिपो एवं वर्कशॉप के स्थान पर  जायजा लिया और आइकोनिक बस टर्मिनल( Iconic bus terminal)  के  निर्माण कार्य की समीक्षा की।

समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकोट विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।

राजकोट बस स्टैंड में प्रतिदिन  2 हज़ार से अधिक बसों की फ्रीक्वेंसी है और करीब 80  हज़ार यात्रियों का परिवहन होता है।

अहमदाबाद, बडोदरा, सूरत में आकार लेने के बाद अब राजकोट, महेसाणा, पालनपुर, भावनगर और सुरेन्द्रनगर में नए बस पोर्ट का निर्माण कार्य जारी है।