chemists

केमिस्ट पास दवा न मिले तो 1800111255 पर काॅल करें

नई दिल्ली, 29 जुलाई (जनसमा)।  अगर कोई दवा किसी केमिस्ट पास नहीं है और वह बाजार से गायब है तो आप हेल्पलाइन नंबर 1800111255 पर फोन करें । संभव है कि आपकी समस्या का समाधान होजाए। यह भरोसा दिलाया है रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल मांडविया ने।

मांडविया ने शुक्रवार को राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स ऐंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवश्यक दवाओं की कोई कमी नहीं है और बिना किसी दिक्कत या बाधा के इनकी आपूर्ति बनी हुई है।

मांडविया ने बताया कि अगर किसी दवाई की कमी है, तो लोगों को इसकी सूचना देने के लिए नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) द्वारा सुविधाएं दी गई है। हेल्पलाइन नंबर 1800111255, फार्मा जन समाधान, व्हाट्सएप मोबाइल नंबर (9695736333) और ट्विटर हैंडल (https://twitter.com/nppa_india) के जरिए इसकी सूचना दी जा सकती है।

मंत्री  ने कहा कि एनपीपीए को जुलाई के पहले हफ्ते में व्हाट्सएप के जरिए कुछ दवाओं की अनुपलब्धता की कुछ शिकायतें मिली थीं। लेकिन इन दवाओं की अनुपलब्धता की वजह जीएसटी लागू होना नहीं था। हालांकि इन सभी मामलों में संबंधित कंपनियों से शिकायतकर्ताओं से संपर्क करने और उस तक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

मांडविया ने बताया कि एनपीपीए ने हाल ही में जीएसटी के चलते अनुसूचीबद्ध दवाओं की मूल्य सीमा कोसंशोधित किया है और उत्पाद मूल्यों के स्तर तक मूल्य सीमा को कम किया है।

***