Robots

India Fights Corona: एम्स ट्रामा सेंटर में रोबोट कर रहें है रोगियों की मदद

 

Robots–नीति गोपेंद्र भट्ट—

India Fights corona: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रामा सेंटर में रोबोट (Robots) भी रोगियों की मदद कर रहे हैं।

यहाँ कोविड-19 (COVID-19)  के रोगियों के स्वास्थ्य की चौबीसों घंटे निगरानी रखने के लिए उन्नत डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने आज 26 अप्रैल,2020 को नई दिल्ली में एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रामा सेंटर में कोविड-19 पर काबू पाने की तैयारियों का जायजा लिया ।

केन्द्रीय मंत्री ने अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों से मोबाइल फोन पर विडियो कॉल से बातचीत की। इन रोगियों को दूसरी तरफ से रोबोट (Robots) मदद कर रहे हैं।

रोबोट टीवी इमेज

डॉ. हर्ष वर्धन ने बताया कि “एम्स, जेपीएनएटीसी के आइसोलेशन वार्ड में 250 बिस्तर हैं जिनसे कोरोना के पुष्ट रोगियों की त्वरित देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।  इन्हें उन्नत चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।”

उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, निजी वार्ड, आईसीयू, एचडीयू, एसएआरआई वार्ड और इंफ्लुएंजा लाइक इलनैस-आईएलआई वार्ड भी देखा।

विभिन्न वार्डों और सुविधाओं के निरीक्षण और विस्तृत समीक्षा के बाद डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा “मुझे यह देखकर प्रसन्नता हुई की एम्स कोविड-19 के रोगियों की चौबीसों घंटे स्वास्थ्य मानदंड पर डिजिटल प्रौद्योगिकी से निगरानी कर रहा है।”