fight against covid-19

कोरोना को हराने के लिए दूसरे देशों को भी सहयोग दे रहा है भारत

भारत जहाँ कोरोनावायरस (COVID-19) को हराने के लिए कमर कस कर लड़ रहा है (fight against COVID-19) वहीं दूसरी ओर ‘वसुधैवकुटुम्बकम्’ की भावना से प्रेरित रह कर दुनिया के दूसरे देशों को सहयोग करने के लिए भी कदम बढ़ा रहा है।

इसलिए आज 10 अप्रैल,2020 को  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत महामारी से लड़ने हेतु अपने मित्रों की मदद करने के लिए जो कुछ भी संभव है वह करने को तैयार है।

प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi ) ने इजरायल के प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के ट्वीट का जवाब देते हुए यह बात कही है।

बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल को ‘क्लोरोक्सीक्वीन’ की आपूर्ति करने संबंधी भारत के फैसले के लिए अपना आभार व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमें आपस में मिलकर इस महामारी से लड़ना है। भारत अपने मित्रों की मदद करने के लिए जो भी संभव है वह करने को तैयार है।

उन्होंने कहा “मैं इजरायल के लोगों के उत्‍तम स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूं।’