India-LK MoU

भारत और ब्रिटेन साइबर सुरक्षा जैसे वैश्विक मामलों पर सहयोग करेंगे

भारत और ब्रिटेन इंटरनेट गवर्नेंस, साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा जैसे वैश्विक मामलों पर एक-दूसरे से सहयोग करेंगे।

यह भरोसा भारत और ब्रिटेन के विधि मंत्रियों ने एक-दूसो को दिलाया। दोनों देशों ने कानूनी मामलों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए।

एमओयू में अन्य बातों के अलावा विशेषज्ञता के आदान-प्रदान एवं प्रशिक्षण पर जोर दिया गया जथा प्रोफेशनलों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की रूपरेखा का भी उल्लेख किया गया।

विधि एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ब्रिटेन के विधि मंत्री डेविड गाउके के निमंत्रण पर 6 से 10 जुलाई के बीव ब्रिटेन के दौरे पर गए थे।