missile

भारत, अमेरिका और जापान का नौसैनिक मलाबार अभ्यास 2017 शुरू

चेन्नई 10 जुलाई (जनसमा)। भारत, अमेरिका और जापान ने सोमवार को चेन्नई के तट से अपने संयुक्त नौसैनिक एक्सरसाइज मलाबार 2017 का अभ्यास शुरू किया जाे इस महीने की 17 तारीख को समाप्त होगा।

सोमवार को सुबह एक प्रेस मीटिंग में भारत के पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट ने कहा कि पहले चार दिन समंदर के किनारों की गतिविधियों पर केन्द्रित रहेंगे।

India’s guided missile frigate INS Shivalik at Chennai port on July 10, 2017. (Photo: IANS)

सागर ड्रिल 14 जुलाई से चार दिनों के लिए करने की योजना है। इसमें भारत का विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पहली बार भाग ले रहा हैं। दुनिया के सबसे बड़े विमान वाहक यूएसएस निमित्स सहित 16 युद्धपोतों, 95 से अधिक विमान और दो पनडुब्बियां समुद्री अभ्यासों में शामिल हो रही हैं।

भाग लेने वाले देशों के ध्वज अधिकारियों ने कहा है कि वर्तमान अभ्यास आपसी समझ का हिस्सा है, जो 1992 से चल रहा है और किसी विशेष देश के लिए नहीं है।