Indian Navy to deploy warship INS Jatayu at Minicoy Island

भारत-पाक के बीच तनाव के कारण नौसेना तैनात की गई थी

भारतीय नौसेना Indian Navy की प्रमुख युद्ध इकाइयों को सैन्य  अभ्यास से हटाकर फरवरी के मध्य में सामरिक गतिविधि के लिए उत्तरी अरब सागर में  तैनात  किया गया।

तैनाती का कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव था।

इस सैन्य अभ्यास की शुरूआत 07 जनवरी 2019 को हुई थी और 10 मार्च 2019 को यह अभ्यास समाप्त होने वाला था।

नौसेना Indian Navy ने यह कदम पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के जवानों पर जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किये गये आतंकी हमले के कारण देश की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया था।

फोटो भारतीय नौसेना के सौजन्य से

जिन युद्धपोतों को तैनात किया गया था इनमें आईएनएस विक्रमादित्य तथा इसके कैरियर बैटल ग्रुप, न्यूक्लियर पनडुब्बियां, अन्य जहाज, पनडुब्बियां तथा हवाई जहाज आदि शामिल थे।

28 फरवरी 2019 को हुये तीनों सेनाओं के संवाददाता सम्मेलन में एक स्पष्ट और दृढ़ संदेश दिया गया था कि भारतीय नौसेना Indian Navy देश के समुद्री क्षेत्र में पाकिस्तान की किसी कार्रवाई को रोकने तथा पराजित करने के लिए तैयार है।